logo

अमेठी (रायबरेली) में पिकअप और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर: एक की मौत, दो बच्चों समेत 6 घायल, सभी घायल रायबरेली जिला अस्पताल रेफर

अमेठी (रायबरेली) में देर रात टांडा बांदा हाईवे पर हिमांचलपुर गांव के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ऑटो और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए फुरसतगंज सीएचसी में भर्ती कराया। सूचना पाकर सीएमओ अंशुमान सिंह भी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया। इलाज के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सामने से आ रही पिकअप से टकराया

दरअसल, यह पूरा मामला फुरसतगंज थाना क्षेत्र के टांडा बांदा हाईवे पर स्थित हिमांचलपुर गांव के पास का है। जहां देर रात रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के डोहरी गांव निवासी 55 वर्षीय ऑटो चालक अर्जुन दुबे फुरसतगंज से रायबरेली की ओर सवारी लेकर जा रहा था। रास्ते में टांडा-बांदा हाईवे पर हिमांचलपुर गांव के पास एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में सामने से आ रही पिकअप से टकरा गया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो पलट गया। इससे अफरा-तफरी मच गई। टेंपो सवार यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जब तक टेंपो को उठाया जाता, तब तक उसके नीचे दबकर चालक अर्जुन दुबे की मौत हो गई।
टेंपो पर बैठे फुरसतगंज के मोहिया केसरिया गांव निवासी 35 वर्षीय उर्मिला के साथ उनकी बेटी 6 वर्षीय अंशिका, 12 वर्षीय अंश, 55 वर्षीय सास रामलली और रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र के डिगिहा निवासी 40 वर्षीय ऊषा, उनकी बेटी 16. एक वर्षीय रानी घायल हो गईं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सीएचसी फुरसतगंज पहुंचाया। सूचना पाकर सीएमओ अंशुमान सिंह भी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों का उपचार करने के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया। सीएमओ डॉ अंशुमान सिंह ने बताया कि सीएमओ रायबरेली को घटना की जानकारी दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएचओ प्रवीण सिंह ने बताया कि पिकअप और ऑटो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पिकअप चालक फरार हो गया है। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

2
4936 views